केन्द्र सरकार प्रत्येक राज्य की भाषा को महत्व दे रही हैः अमित शाह

रानीपेट (तमिलनाडु), 7 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चाहे प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त करना हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज चेन्नई से करीब 70 किमी दूर रानीपेट जिले में आयोजित सीआईएसएफ की 56वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक राज्य की भाषा को महत्व दे रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई बदलाव किए और सुनिश्चित किया कि सीआईएसएफ के उम्मीदवार अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रहित में राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करते हैं।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर