प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक

कटिहार, 19 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्र, विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय सहित अन्य स्कील डेवलपमेंट संस्थान के लिए भवन का निर्माण होगा।

इसके अलावा पशुपालन विभाग के लिए प्रखंड स्तर पर भवन व पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा। भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण आदि विषयों को लेकर सोमवार को एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीसी, पशुपालन, पीएचईडी, नगर निगम, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, मद्य निषेध, राजस्व, बन्दोबस्त, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, पथ निर्माण प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रमवर समीक्षा की। डीएम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रक्रियाधीन विकासात्मक कार्यों को विभाग के मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य का पूर्ण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।

जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलित बहुल्य वाले टोला को चिन्हित करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप समुदायिक भवन निर्माण कराने हेतु महादलित वर्गों के क्षेत्र को चिन्हित कर सामुदायिक भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि यदि किसी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के विकासात्मक कार्य या जनकल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता है तो वैसे क्षेत्रों के विकास तथा जनकल्याण हेतु अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता आपदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण कटिहार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर