हिसार : योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा : डॉ. सतबीर
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

हिसार, 6 जून (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं
पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने योग करके
योग दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने योग
के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। यह एक ऐसा दिन है जो हमें
हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर योग की महत्ता का स्मरण कराता है।
प्राचार्य ने शुक्रवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 से
यह दिन पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह केवल एक औपचारिकता
नहीं, बल्कि एक जीवनशैली का उत्सव है। योग केवल व्यायाम नहीं है। यह शरीर, मन और आत्मा
का संतुलन है। आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में जब हम तनाव, चिंता और अस्वस्थ जीवनशैली
से जूझ रहे हैं, ऐसे में योग हमें मानसिक शांति और शारीरिक तंदुरुस्ती प्रदान करता
है। योग हमें स्वस्थ शरीर, शांत मन और सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करता है। एक विद्यार्थी
के रूप में, आपकी दिनचर्या में योग का समावेश न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर
करेगा, बल्कि आपकी पढ़ाई में एकाग्रता और स्मरणशक्ति को भी बढ़ाएगा।
इस अवसर पर प्रो. डॉ. शशिकला यादव और हीना पाहुजा ने योग प्रशिक्षक की भूमिका
निभाते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों को योग करवाया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह
सांगा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मैडम हीना पाहुजा, एनएसएस की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों
ने महाविद्यालय प्रांगण में 25 छायादार पौधे लगाए। इनमे पीपल, बरगद, सवांजना, नीम,
तुलसी, बकैन, जामुन के पौधे शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर