मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर की एसआईयू टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिरोही के प्रिंसिपल श्रवण मीना को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की एसआईयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि वह कालेज हाॅस्टल मेस का ठेकेदार है और उसके बिल पास करने और कांट्रैक्ट को रिन्यू करने की एवज में कॉलेज का प्रिंसिपल पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग जा रहा था।
जिस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते प्रिंसिपल श्रवण मीना को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



