
भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। पृथ्वी दिवस को लेकर मंगलवार को रूरल फ्यूचर फाउंडेशन के सहयोग से एक छात्र-केंद्रित पर्यावरण स्वच्छ भविष्य के लिए इको स्कूल विषयक कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
इसके साथ प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया और कूड़ा के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। छात्रों को प्लास्टिक यूज़ और सूखे और गीले कूड़े को पृथक्करण करके स्कूल और समुदाय को प्लास्टिक मुक्त करने पे प्रोजेक्ट में सम्मलित किया गया। इस गतिविधि में अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण अभियान, वृक्षारोपण, जल और ऊर्जा संरक्षण के प्रयास पे जोर दिया गया।। इस अवसर पे छात्रों को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ भी दिलाई गयी।
जिले के मध्य विद्यालय एकचारी के प्रिंसिपल ललन कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम कालक्ष्य पर्यावरण के प्रति जगरूकताओं को रोज़मर्रा के स्कूली जीवन और व्यक्तिगत जीवन में एकीकृत करना, हरित गतिविधियों में व्यावहारिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा नागरिकों की एक पीढ़ी तैयार करना है।
फाउंडेशन के अनुज कुमार ने बताया कि यह कार्यकर्म न केवल छात्रों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें अपने समुदायों में परिवर्तनकर्ता बनने के लिए सशक्त भी बनाएगी। अभी हमने एक स्कूल से इस प्रोग्राम की शुरुआत की है और निकट भविष्य में अधिक स्कूलों में शुरू करने की योजना है। ताकि हम आने वाले पीढ़ी को पर्यावरण के रक्षा के लिए अधिक समर्पित कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर