उदयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बेकरिया थाना क्षेत्र से गुजरने वाले उदयपुर-गुजरात फोरलेन के बीच बुधवार देर रात टूरिस्ट निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, करीब 28 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसमें आठ लाेगाें को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि फोरलेन के बीच बेकरिया में टूरिस्ट निजी बस भीलवाड़ा से गुजरात के भुज जा रही थी। बस की स्पीड तेज थी। तभी बेकरिया थाना से करीब दो किलोमीटर दूर बस अचानक अनियंत्रित होकर बड़े पुलिया के पास पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। उसकी पहचान शिवगंज निवासी शंकरलाल के रूप में हुई है। जबकि बस में सवार 28 लोग घायल हो गए। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। आस-पास के राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर बेकरिया थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सरकारी एंबुलेंस व निजी एंबुलेंस से बेकरिया सीएचसी पहुंचाया गया। बेकरिया सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद आठ गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया। घायलों में बच्चों के साथ महिलाएं भी थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित