निजी रवि हॉस्पिटल सील, सीएमएचओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

डूंगरपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता के निर्देशन में गठित एक टीम जिसमे एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा, बीसीएमओ डूंगरपुर डॉ. राहुल जैन, औषधि निरीक्षक अधिकारी विषाल जैन व आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जयन यादव ने डूंगरपुर के शहरी क्षेत्र स्थित प्रगति नगर कॉलोनी में संचालित निजी रवि हॉस्पिटल को बुधवार को सील कार्रवाई की गई।

डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि जब टीम निजी रवि हॉस्पिटल पहुंची और क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत दस्तावेज मांगे गए, तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।

एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि निजी अस्पताल व संचालित लैब चिकित्सा विभाग में पंजीकृत नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा मौके पर ही रवि हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।

डॉ. मीणा ने यह भी बताया कि प्राइवेट प्रैक्टिशनर को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है। अस्पताल का स्वामित्व, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की डिग्री, उनका आईडी कार्ड और क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की पालना कराने के शपथपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर