
बाराबंकी 17 अप्रैल (हि.स.)। ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में आंधी पानी से बचने के लिए खेत में काम कर रही महिला अपने बेटे व भतीजे के साथ एक स्कूल के टीन शेड गिर
गया। उसके नीचे दबने से महिला व भतीजे की मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने गुरुवार काे बताया कि नवाबपुर कोडरी गांव निवासी विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40) अपने बड़े बेटे राहुल (21) व देवर वशुदेव के बेटे ध्रुव कुमार (7)के साथ खेत में सिंचाई करने के लिए गई थी। तभी शाम चार बजे के करीब तेज़ आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। बारिश आंधी से
बचने के लिए महिला पास ही बाबा बिहारी लाल स्कूल की लगी टीन शेड के नीचे पहुंच गई। इस बीच अचानक टीन शेड गिर गई, जिसके नीचे दबकर फूलमती व
भतीजे ध्रुव की मौके पर मौत हो गई। जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पाेस्टमार्टम
भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी