
रांची, 17 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए पहल शुरू की है।
जिला के सभी प्रखंडों और सभी अंचल कार्यालयों में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारियों (सीओ) ने आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उसका निष्पादन किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि आम लोगों से प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रखंड या अंचल कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने को कहा है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से हम हर मंगलवार को जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उपायुक्त की ओर से आम लोगों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए जिले के सभी प्रखंडों और अंचल कार्यालयों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak