सीनियर टीचर भर्ती : विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया कल से शुरू, दस्तावेज सत्यापन में लापरवाही नहीं चलेगी
- Admin Admin
- May 12, 2025

जयपुर, 12 मई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत चयनित अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन-पत्र (डीटेल्ड फॉर्म) भरने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। हिंदी विषय के लिए यह प्रक्रिया 13 मई से 19 मई 2025 तक चलेगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल प्रोविजनल सूची में शामिल अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें विषयवार निर्धारित तिथियों में यह कार्य पूरा करना होगा।
विषयवार आवेदन की तारीखाें में हिंदी 13 मई से 19 मई और
संस्कृत 14 मई से 20 मई 2025, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी 15 मई से 21 मई 2025
के लिए आवेदन की अंतिम समय-सीमा रात 11:59 बजे तय की गई है।
अभ्यर्थी अपने एसएसओआईडी के माध्यम से आरपीएससी के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर लॉग इन करें।
आवेदन भरने के बाद उसकी दो प्रतियां प्रिंट कर सुरक्षित रखें, जो दस्तावेज सत्यापन के समय आवश्यक होंगी।
आवेदन पत्रों की जांच और दस्तावेज सत्यापन का कार्य संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा किया जाएगा।
विभाग अभ्यर्थियों को अलग से सूचना देगा कि कब और कहां दस्तावेज लेकर उपस्थित होना है।
सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को अपने विस्तृत आवेदन की दो प्रतियां, सभी मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के साथ आना होगा।
आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए कोई अलग सूचना नहीं भेजी जाएगी।
निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र मान लिया जाएगा।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-सीमा का सख्ती से पालन करें और अपने सभी दस्तावेज सही प्रारूप में तैयार रखें।
किसी भी स्तर पर दस्तावेजों में कमी या गड़बड़ी मिलने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।
दस्तावेज सत्यापन के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजेगा। इसके आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को नियुक्ति के लिए भेजे जाएंगे।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नई सूचनाएं देखते रहें, ताकि किसी भी जरूरी जानकारी से वंचित न रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित