विद्यावर्धिनी के अभियांत्रिकी एवं तंत्रज्ञान महाविद्यालय में उत्पाद प्रदर्शनी

मुंबई, 28 सितंबर, (हि. स.)। विद्यावर्धिनी के अभियांत्रिकी एवं तंत्रज्ञान महाविद्यालय में उत्पाद प्रदर्शनी 'प्रॉडक्ट शोकेस' 2024 का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम पिछले 19 वर्षों से लगातार उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। पहले यह कार्यक्रम केवल इंस्ट्रुमेंटेशन अनुभाग तक ही सीमित था और इसे यंत्र के नाम से जाना जाता था। पर, पिछले कुछ वर्षों से यह कार्यक्रम कॉलेज स्तर पर आयोजित किया जाता है और इसे प्रोडक्ट शोकेस नाम दिया गया है।

आयोजन के तहत कम्प्यूटर विभाग ने 'अबॅकस' कार्यक्रम आयोजित किया। इसी तरह कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-डाटा साइंस विभाग ने 'प्रॉडक्ट विद्या', इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी विभाग ने 'एलिक्झर', आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एंड डाटा साइंस विभाग ने 'टेक एक्स', मेकॅनिकल मैकेनिकल विभाग ने 'मेक एक्स्पो', इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग ने 'अन्वेषण' व सिविल विभाग ने 'निर्मिती' कार्यक्रम का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में सभी विभाग के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

कम्प्यूटर व इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी विभाग की प्रदर्शनी में नोवेल गोम्स, कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग-डाटा साइंस विभाग की प्रदर्शनी में उत्पल शाह, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग की प्रदर्शनी में नितीन गोवरदीपे, सिविल विभाग की प्रदर्शनी में निलभ गुप्ता, आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एंड डाटा साइंस विभाग की प्रदर्शनी में विनीत खामराई, मैकेनिकल विभाग की प्रदर्शनी में अक्षय सालुंखे, अमृत अरोले व अमित मालगोल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। महाविद्यालय के जॉइंट डायरेक्टर विशाल सावे, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी सहित विद्यार्थियों के अथक परिश्रम से प्रॉडक्ट शोकेस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर