सिरसा: प्रो. अशोक शर्मा ने सीडीएलयू के कुलसचिव का कार्यभार संभाला
- Admin Admin
- May 19, 2025
सिरसा, 19 मई (हि.स.)। प्रो. अशोक शर्मा ने सोमवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलसचिव का कार्यभार संभाला लिया है। इस अवसर पर कुलसचिव कार्यालय में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक दोनों ही स्तरों पर नई ऊंचाइयों तक ले जाना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय में नवाचार, पारदर्शिता और कार्यकुशलता को बढ़ावा दिया जाएगा।
कुलसचिव अशोक शर्मा ने गैर-शिक्षक कर्मचारियों के कौशल विकास को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए बताया कि उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन (यूकोप) की सहायता से विविध प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं स्किल एनहांसमेंट प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त प्रशासनिक ढांचा ही किसी भी शिक्षण संस्था की मजबूती की नींव होता है, और इसी दृष्टिकोण के साथ सभी विभागों में समन्वय और कार्य निष्पादन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर बधाई व कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। यूनियन के चेयरमैन बजरंग लाल ने कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने एक मेहनती, योग्य व्यक्तित्व को कुलसचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं नवनियुक्त कुलसचिव डा. अशोक शर्मा ने कुलपति व कर्मचारी एसोसिएशन का अपनी नियुक्ति के लिए आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे और विश्वविद्यालय के विकास के लिए कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



