प्रो.प्रतिभा गोयल ने कुलपति पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने स्वीकारा

लखनऊ, 03 जून(हि.स.)। अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बिना कारण बताएं इस्तीफा दे दिया। जिसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सहज स्वीकार भी कर लिया। इसके बाद राज्यपाल ने आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह को डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज दे दिया है। डॉ.विजेन्द्र सिंह को छह महीने या कुलपति पद के लिए अग्रिम आदेश आने तक के लिए कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर