संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2024 की अस्थायी सूचियां जारी

अजमेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत अंग्रेजी एवं व्याकरण विषयों के पदों हेतु पात्रता जांच के लिए अस्थायी सूचियां जारी की गई हैं। इन विषयों के प्रश्न पत्र-प्रथम की परीक्षा 17 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी। अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र-द्वितीय 19 नवंबर तथा व्याकरण विषय का प्रश्न पत्र-द्वितीय 21 नवंबर को हुआ था। परीक्षा परिणाम के आधार पर अंग्रेजी विषय के 34 और व्याकरण विषय के 24 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यह सूची केवल दस्तावेज सत्यापन हेतु है, न कि चयन या वरीयता सूची।

अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरना होगा। यह प्रक्रिया 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक पूरी की जा सकेगी। आवेदन-पत्र की दो प्रतियाँ निकालकर सुरक्षित रखने और विभाग द्वारा निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर मूल दस्तावेजों और उनकी स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित प्रस्तुत होना अनिवार्य है। विभाग द्वारा सत्यापन हेतु सूचना जारी की जाएगी; आयोग द्वारा पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी अपात्र मान लिया जाएगा।

इसी प्रकार, आयोग द्वारा आयोजित पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा-2024 में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य सूची भी जारी कर दी गई है। पात्रता जांच के उपरांत तीन अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर