कोकराझार में एडीआरई के सुचारू संचालन के लिए निषेधाज्ञा जारी

कोकराझार (असम), 22 अक्टूबर (हि.स.)। कोकराझार में आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा (एडीआरई) को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मासांडा पार्टिन ने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा जारी की है।

परीक्षा में 90 हजार से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे लोगों की भारी भीड़ यातायात और सार्वजनिक व्यवस्था में संभावित बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट ने कोकराझार जिले में परीक्षा के दिन सभी दैनिक बाजारों और साप्ताहिक हाट बाजारों को बंद करने का आदेश देते हुए धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

यह एकतरफा आदेश सार्वजनिक शांति बनाए रखने और परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के हित में जारी किए गए हैं। जो भी व्यक्ति इन निर्देशों से आहत हो, वह किसी भी समय जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करके इन्हें निरस्त, संशोधित, परिवर्तन या छूट के लिए आवेदन कर सकता है।

यह सक्रिय कदम प्रशासन की इस परीक्षा प्रक्रिया के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर