कोकराझाड़ में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निषेधाज्ञा जारी

कोकराझाड़ (असम), 22 मार्च (हि.स.)। असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) में असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के पद के लिए आयोजित एपीएससी स्क्रीनिंग टेस्ट के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, जिला प्रशासन ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने और लाउड स्पीकर या तेज़ आवाज़ में बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। ये प्रतिबंध रविवार को पूरे कोकराझाड़ जिले में लागू रहेंगे।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी—सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक। यह परीक्षा कोकराझाड़ गवर्नमेंट कॉलेज और कोकराझाड़ गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में होगी।

हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मी, सेना और अर्धसैनिक बल, परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में स्थित दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।

शांति बनाए रखने और परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश एकतरफा जारी किया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा 23 मार्च, 2025 से लागू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर