प्रोजेक्ट मिलन : काउंसलिंग से 11 बिछड़े दंपतियाें का हुआ पुनर्मिलन
- Admin Admin
- Jun 29, 2025
मीरजापुर, 29 जून (हि.स.)। जनपद में चल रहे प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केंद्र को रविवार को बड़ी सफलता मिली। विभिन्न कारणों से अलग रह रहे 11 विवाहित दंपतियों को काउंसलिंग के माध्यम से एक बार फिर साथ रहने के लिए राजी किया गया।
यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में चलाई जा रही इस जनहितकारी पहल के अंतर्गत मिली। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पहुंचे दंपतियों के बीच आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए काउंसलिंग की गई, जिसमें सकारात्मक परिणाम सामने आए और 11 जोड़े फिर से एक साथ रहने को तैयार हो गए। परामर्श सत्र के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, महिला आरक्षी सपना के साथ परामर्श समिति के सदस्य निर्मला राय, डॉ. कृष्णा सिंह और सुरेशचंद्र जायसवाल मौजूद रहे। सभी ने दंपतियों के बीच संवाद स्थापित करने और पारिवारिक सामंजस्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



