जेडीए ने 600 बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई, रियायती दरों पर योजनाएं होगी लांच
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बीते चार महीनों में 2000 करोड़ रुपये मूल्य की 600 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। जेडीए इस भूमि पर आमजन के लिए योजनाएं विकसित कर रहा है, जिन्हें रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
जोन-10 के तहत 29 नवंबर 2024 को ग्राम गोविंदपुरा उर्फ रोपाड़ा में 1300 करोड़ रुपये मूल्य की 250 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर गोविंद विहार योजना विकसित की जा रही है। इसी तरह, जोन-12 में 9 जनवरी को ग्राम जयरामपुरा में 100 करोड़ रुपये मूल्य की 45 बीघा भूमि को मुक्त कराकर वहां फार्म हाउस योजना तैयार की जा रही है।
जोन-13 में 2 जनवरी को ग्राम अनंतपुरा, चौमू में 60 करोड़ रुपये मूल्य की 40 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया, जहां ग्रुप हाउसिंग योजना प्रस्तावित है। वहीं, जोन-11 में 8 जनवरी को ग्राम नेवटा और खटवाड़ा में 400 करोड़ रुपये मूल्य की 90 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने इसके अलावा भी कई अन्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश