सीमा पार से अवैध गतिविधियों में शामिल तीन आतंकवादियों की संपत्तियां जब्त

राजौरी 27 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने शुक्रवार को सीमा पार से अवैध गतिविधियों में शामिल तीन आतंकवादियों की संपत्तियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन कंडी में दर्ज एक मामले के में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 88 के तहत की गई है। जब्त की गई कुल संपत्ति 07 कनाल और 15 मरला है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 18.5 लाख रुपये है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि कंडी तहसील कोटरंका जिला राजौरी निवासी खादिम हुसैन पुत्र दिल मोहम्मद की 03 कनाल, 04 मरला और 31 वर्ग फीट, गखरोटे तहसील कोटरंका जिला राजौरी निवासी मुनीर हुसैन पुत्र सईद की 02 कनाल और 08 मरला और पंजनारा, तहसील कोटरंका जिला राजौरी निवासी मोहम्मद शबीर पुत्र फकीर मोहम्मद की 02 कनाल, 02 मरला और 253 वर्ग फीट जमीन जब्त की गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह जब्ती न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी), कोटरंका के न्यायालय के आदेशों के बाद की गई। पुलिस ने जनता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देने का आग्रह किया है।------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर