टीएमसी को 1570 करदाताओं ने पहले ही दिन पौने दो करोड़ सम्पत्ति कर की सौगात

मुंबई, 1अप्रैल (हि. स.) । ठाणे नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संपत्ति कर का भुगतान 1 अप्रैल को करदाताओं को जमा करने के लिए आव्हान किया है। इसलिए अब संपत्ति करदाताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजे जाने शुरू हो गए हैं। इसके जवाब में, लगभग 1,570 जागरूक ठाणे करदाताओं ने वित्तीय वर्ष के पहले दिन 1.80 करोड़ रुपये का संपत्ति कर चुका कर सौगात पेश की है।वर्ष 2025-26 के लिए भुगतान को मोबाइल फोन पर भेजे जाने वाले संक्षिप्त संदेश में डाउनलोड करने और प्रिंट करने के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन संपत्ति कर का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड कार्यालय स्थित संपत्ति कर संग्रहण केन्द्र पर भी संपत्ति कर भुगतान की सुविधा शुरू की गई है। सभी करदाता सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक नगर निगम के किसी भी संग्रह केन्द्र पर अपना संपत्ति कर जमा करा सकते हैं। ठाणे मनपा ने आज बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के भुगतान की छपाई एवं वार्ड स्तर पर करदाताओं को वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका तात्पर्य कुछ समयावधि से है। उपायुक्त (संपत्ति कर) जी. जी. गोडेपुरे का ककहना है कि करदाता नगर निगम की वेबसाइट के साथ-साथ अनुरोध पर कर संग्रह केंद्र से भी कर भुगतान कर सकेंगे।इस बीच, करदाताओं को वर्ष की पहली छमाही का संपत्ति कर नगर निगम के पास जमा कराने पर दूसरी छमाही के सामान्य कर में अवधि वार छूट दी गई है। यदि पूरी राशि 01.04.2025 से 15.06.2025 के मध्य अदा की जाती है तो 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, यदि पूरी राशि 16.06.2025 से 30.06.2025 के मध्य अदा की जाती है तो 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, यदि पूरी राशि 01.07.2025 से 31.07.2025 के मध्य अदा की जाती है तो 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा यदि पूरी राशि 01.08.2025 से 31.08.2025 के मध्य अदा की जाती है तो 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर