अनंतनाग-डोडा सड़क का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया, मंजूरी का इंतजार -सरकार

जम्मू, 11 (मार्च हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि कपरान अनंतनाग से देसा डोडा तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।

सड़क एवं भवन विभाग के मंत्री जी ए मीर ने विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अंतर-जिला और अंतर-क्षेत्रीय सड़क संपर्क विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर शुरू किया जाता है। मंत्री ने कहा कि अनंतनाग जिले के कापरान और डोडा जिले के देसा को जोड़ने के लिए कापरान-देसा सड़क की परिकल्पना की गई है। इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और इसके निर्माण का मामला केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के समक्ष कई बार उठाया गया है। हालांकि मंजूरी का अभी भी इंतजार है। केंद्रीय मंत्रालय की मंजूरी के बाद विस्तृत सर्वेक्षण और डीपीआर तैयार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अनंतनाग डूरू वेरीनाग (एडीवी) सड़क जो लगभग 24.64 किलोमीटर लंबी है, एक मध्यवर्ती सड़क है जिसकी औसत कैरिजवे चौड़ाई लगभग 5.5 मीटर और औसत सड़क मार्ग की चौड़ाई 7.5 मीटर है जबकि सड़क की पूरी लंबाई एक काली सतह वाली सतह है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उक्त सड़क के लगभग 4.5 किलोमीटर हिस्से को मैकडैमाइजेशन के माध्यम से फिर से बनाया गया है। हालांकि इस सड़क को चौड़ा करने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान सड़कों के निर्माण/उन्नयन के लिए वार्षिक कार्य योजना अभी तक तैयार नहीं की गई है। हालांकि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर उचित विचार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर