लोक महत्व के विषय पर जानकारी प्राप्त करने का नये सिरे से मौका मिलेगा विधायकों को : देवनानी
- Admin Admin
- Apr 30, 2025

जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। साेलहवीं राजस्थान विधान सभा के तीसरे अधिवेशन का सोमवार को सत्रावसान किया गया।
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इससे विधायकों को नए सिरे से प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा । अब प्रत्येक विधायक प्रत्येक सप्ताह में एक अंतःसत्र कालीन अतारांकित प्रश्न पूछ सकता है। ऐसे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर राज्य सरकार को 30 दिन की अवधि में सीधा सदस्य को अवश्य भेजना होगा और उत्तर की एक प्रति विधानसभा को भी भेजनी होगी।
देवनानी ने बताया कि इससे लोक महत्व के विषय पर विधायक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लोकतंत्र में आमजन की समस्याओं के निराकरण में इससे बड़ी मदद मिलती है। नए सत्र के आने पर फिर से विधायकाें को प्रश्न पूछने का मौका भी मिल सकेगा। जब भी नया सत्र आएगा तब प्रत्येक विधायक निर्धारित 10 तारांकित और 20 अतारांकित प्रश्न पूछ सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित