गोवंश को धूप—लू से बचाएं, कोई भूखा प्यासा न रहे — पशुधन मंत्री

लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधान भवन स्थित कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश को धूप एवं लू से बचाने के लिए गौशालाओं को व्यवस्थित करायें। गौशालाओं में शेड, स्वच्छ पानी, बिजली, हरा चारा और पर्याप्त औषधियों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं। गौशाला में चारा, भूसा और पानी का अभाव न होने पाये। किसी भी स्थिति में कोई भी गोवंश भूखा या प्यासा न रहे।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तीन माह के लक्ष्यों पर विचार मंथन में दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को कहा कि कार्यदायी संस्था जहां भी निर्माण कार्य कर रही है, वहां पर पहुंचकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें। गुणवत्ता, समयबद्धता को माैके पर सुनिश्चित करायेंं। पिछले बजट की समीक्षा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के कार्यों और योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। प्रारंभ से ही योजनाओं का बजट आवंटन और व्यय सुनियोजित और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए। जिससे वित्तीय वर्ष के समापन पर बजट खर्च में किसी प्रकार की कठिनाई ना होने पाये।

पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निराश्रित गौआश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गाय के गोबर के व्यवसायिक उपयोग पर बल दिया जाएं। निराश्रित गोवंश को गौआश्रय स्थल पर पहुंचाने के कार्य में निरंतरता बनाये रखें। वर्तमान समय में निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए 7720 गौआश्रय स्थल है और जहां पर बारह लाख एक्यावन हजार आठ सौ पांच गोवंश संरक्षित है।

मंत्री धर्मपाल ने पराग के उत्पादों की मार्केटिंग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में पराग के प्रोडक्टों पर अधिकारी ध्यान देकर उसकी मार्केटिंग की उचित व्यवस्था करायें। जनता और किसान का विश्वास आज भी पराग के साथ है। हमें दुग्ध समितियों के नियमित समय पर भुगतान एवं किसानों के प्रशिक्षिण कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से पूरा करना होगा। दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के लिए समितियों की संख्या और भी बढ़ाया जाएं। निष्क्रिय पड़ी समितियों को क्रियाशील कर उन्हें संचालित किया जाएं।

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव के. रविन्द्र नायक, विशेष सचिव पशुधन देवेंद्र पांडे, विशेष सचिव राम सहाय यादव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, पशुधन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास डा. जयकेश पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर