फरीदाबाद में डंपिंग यार्ड का विरोध, छह कालोनियों के लोग धरने पर बैठे
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

फरीदाबाद, 11 जून (हि.स.)। पिछले चार दिनों से डंपिंग यार्ड के खिलाफ छह कालोनियों में रहने वाले लोग धरने पर बैठे हैं। बुधवार को भी यह धरना जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वे इसलिए धरना दे रहे हैं ताकि नगर निगम की कूड़ा ले जाने वाली गाडिय़ां डंपिंग यार्ड तक न पहुंच सकें। धरने सेक्टर 56, गोछी, दिलीप कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, समयपुर और प्रतापगढ़ सहित कई रिहायशी इलाकों और गांवों के लोग शामिल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर से मुलाकात कर यह मांग रखी थी कि इस डंपिंग साइट पर कूड़े की डंपर गाडिय़ां न भेजी जाएं। लेकिन कमिश्नर ने कहा कि पांच से सात गाडिय़ां भेजना जरूरी है। इसके बावजूद जब लोगों ने मना किया तो निगम की ओर से जबरदस्ती गाडिय़ां भेजने की कोशिश की जा रही है। धरने पर बैठी महिलाएं, बुजुर्ग और युवक सभी मिलकर वहां पहरेदारी कर रहे हैं ताकि कोई भी गाड़ी डंपिंग यार्ड में न घुस सके। लोगों ने बताया कि डंपिंग यार्ड पर कूड़ा डालने मामला कोर्ट में है, फिर भी वहां कूड़ा डंप करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर यहां कूड़ा डाला गया तो आसपास के इलाकों में बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा कि इस जगह पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। लोगों ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर