स्मार्ट मीटर के विरोध में निकाला रोष मार्च
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
कठुआ 12 नवंबर (हि.स.)। स्मार्ट मीटर के विरोध में जन जागृति मंच, अंबेडकर मूल निवासी संस्था सहित अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने गरीबों के घरों में स्मार्ट मीटर ना लगने के संबंध में जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कठुआ के कालीबाड़ी से जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाल यूटी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें काफी संख्या में अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार बनने से पहले आप भी स्मार्ट मीटर का विरोध करते रहे हैं, अब आपकी सरकार बन चुकी है और प्रदेश में स्मार्ट मीटर को बंद करवाएं। मंच के सदस्यों ने स्लोगनों को उजागर करते हुए साफ किया कि धारा 370 को हटाए जाने के बाद यहां के लोगों, संसाधनों से सरेआम लूट हो रही हैं। यहां के संसाधनों को सरेआम लूटा जा रहा है। जमीनों, इकाइयों को स्थापित करने के नाम पर यहां लूट हो रही है। बाहरी लोगों को यहां के संसाधनों को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट मीटर सरकार लगा रही है जबकि भाजपा का यह गिफ्ट भी धारा 370 हटाए जाने के बाद कठुआ के लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे लोगों, युवाओं पर और बोझ डालने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए तो उसे तोड़ दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया