जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की उपेक्षा पर जताया विरोध
- Neha Gupta
- Mar 06, 2025


जम्मू, 6 मार्च । जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अनदेखी और सरकारी लापरवाही के खिलाफ मूवमेंट कल्कि के बैनर तले एक अहम प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मूवमेंट कल्कि के सलाहकार बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा ने की जिसमें कई समाजसेवी, गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता, खेल कोटे में नौकरियां और विशेष प्रशिक्षण सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है।
मूवमेंट कल्कि ने सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाए, खेल कोटे की सरकारी नौकरियां बहाल की जाएं और उत्तर जम्मू में एक बड़े खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाए। प्रीतम शर्मा ने कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द इन मांगों पर अमल नहीं करती तो मूवमेंट कल्कि बड़ा आंदोलन छेड़ेगा और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिल जाता।