ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर लोगों को चिह्नित करने हेतु अभियान चलाएं  : दीपेंद्र सिंह नेगी

-जनपद स्तर पर 16 आवेदकों को मिला ट्रांसजेंडर प्रणाम पत्र

हरिद्वार, 16 नवंबर (हि.स.)। जनपद में ट्रांसजेंडरों की समस्याओं के समाधान हेतु गठित ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर लोगों को चिह्नित करने हेतु अभियान चलाएं।

बैठक में टीआर मलेठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद स्तर पर 16 आवेदकों को ट्रांसजेंडर प्रणाम पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदान किए गये हैं।

बैठक में शामिल अधिकारियों को बताया गया कि राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर ट्रांसजेंडर के लिए छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में अध्यनरत ट्रांसजेंडर को इस बात की जानकारी दी जानी चाहिये। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि ट्रांसजेंडरों के कल्याण के लिए गठित होने वाली कमेटी में ट्रांसजेंडर जनों की सहभागिता हो, ताकि इनको होने वाली समस्याओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस समुदाय हेतु निःशुल्क कानूनी सहायता हेतु अधिवक्ता की व्यवस्था भी उपलब्ध है। भविष्य में ट्रांसजेंडर के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों को भी बैठक में बुलाने का सुझाव निर्णय लिया गया।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रविन्द्र कुमार दयाल, संजय पंत, विनीत चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान एवं रमन कुमार सैनी मौजूद थे।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर