उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : ब्रजेश पाठक
- Admin Admin
- Jan 03, 2025

लखनऊ, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम विश्व पटल पर अमिट छाप छोड़ रहे हैं। नव वर्ष के पावन अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) को NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा घोषित परिणामों में A++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह हम सभी के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है। ब्रजेश पाठक ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह प्रतिष्ठित संस्थान और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन