यमुनानगर में पुलिस के सामने सबूत मिटाने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

यमुनानगर, 15 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर में पुलिस गश्त के दौरान एक युवक ने पकड़े जाने के डर से सरेआम शराब पीते हुए साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता के आगे उसकी चालाकी काम नहीं आई। दरअसल जब डायल-112 की पुलिस टीम सेक्टर-17 पार्ट-2 क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मकान नंबर 3215 के सामने पार्क से सटी सड़क पर एक व्यक्ति पुलिस वाहन की ओर आता दिखाई दिया, जिसके हाथ में अंग्रेजी शराब का पव्वा था। पुलिस को सामने देखकर युवक घबरा गया और बिना समय गंवाए पव्वा खोलकर मौके पर ही शराब पी गया। इसके बाद उसने खाली बोतल को सड़क पर पटककर तोड़ दिया, ताकि सबूत मिटाया जा सके। पूरी घटना पुलिस कर्मियों के सामने हुई।

पुलिस ने तुरंत वाहन रोककर युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान पवन कुमार पुत्र मामचंद, निवासी गांव पाबनी कलां, जिला यमुनानगर के रूप में बताई।

सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-17 हुड्डा पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच थाना सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी के जांच अधिकारी एएसआई लाभ सिंह कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, कानून व्यवस्था भंग करने और साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर