अपराध पर नियंत्रण के लिए जनता को जागरूक होने की जरूरत- डीजीपी साहू
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
-डीजीपी राजस्थान ने ली अजमेर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक
अजमेर, 9 जनवरी(हि.स)। राजस्थान के पुलिस प्रमुख डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए जनता को जागरूक होने की जरूरत है। सरकार और पुलिस महकमा अपने स्तर पर जितना भी प्रयास लोगों को जागरूक करने में कर रहा है वह नाकाफी होते हुए निरंतर किए जा रहे हैं। जनता और पुलिस के बीच समन्वय निरंतर कायम है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक स्तर पर जागरूक किया जा सके।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस महकमे के स्तर पर अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, बावजूद जिस तरह से अपराध और अपराधियों को तकनीकी सहयोग के जरिए नए नए रास्ते मिल रहे हैं ऐसे में पुलिस को तो प्रशिक्षण दिया ही जा रहा है। तकनीकी साधनों का जिस भी तरह से इस्तेमाल हो सकता है अपराध पर नियंत्रण के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि तमाम प्रयासों के बाद भी साइबर क्राइम में लोगों को ठगा जा रहा है। इसी लिए जनता को जागरूक होना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि डिजीटल अरेस्ट काे लेकर जनता को जागरूक होने की महती जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत कर प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश और अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी कदम उठाए जा रहें। डीजीपी का यहां आरपीएससी में किसी बैठक के सिलसिल में आए थे। इस बीच ही उन्हें आईजी आफिस में पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर आईजी ओम प्रकाश, एसपी वंदिता राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष