
रामगढ़, 17 जून (हि.स.)। जिले के पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत बीचा के गांव लेम, बीचा, सुथरपुर और सालगो में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इस आयोजन में प्रखंड, अंचल अंतर्गत विभिन्न विभागों की ओर से उपस्थित ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड फेलो, महिला प्रवेक्षिका, सीएचओ, सामाजिक सुरक्षा, मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पेंशन से संबंधित 16 आवेदन, सड़क निर्माण से संबंधित एक आवेदन, कृषि के दो आवेदन, राशन कार्ड के पांच आवेदन, आवास से संबंधित आठ आवेदन प्राप्त हुए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 116 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश