मधुबनी के ने जिलाधिकारी के रुप में आनंद शर्मा ने पदभार ग्रहण किया

मधुबनी, 03 जून (हि.स.)।भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के 2013 बैच के अधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को जिला का पदभार ग्रहण किया।

डीएम आनन्द शर्मा ने समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में पूर्व डीएम अरविन्द कुमार वर्मा से मंगलवार को जिला का प्रभार लिया। जिला के 35 वें जिलाधिकारी के रूप में आनन्द शर्मा ने पदभार ग्रहण किया।

निवर्तमान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित उपस्थित अन्य सभी अधिकारियों ने मधुबनी की गौरवशाली परंपरा के अनुसार नए डीएम का स्वागत किया।

पदभार ग्रहण अवसर पर नव पदस्थापित डीएम ने कहा कि आमजनों की मूलभूत समस्याओं की निदान सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

डीएम आनन्द शर्मा ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी को प्रमुखता जिससे जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम किया जा सके ,सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी सहजता के साथ जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी।

नवपदस्थापित जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने पदभार ग्रहण के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना एवं पंचायत स्तर पर सभी आरटीपीएस केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करना, जल जमाव के साथ साथ जल संचयन भी हमारी प्राथमिकता होगी।

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विधिव्यवस्था ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित विकास कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर