सांसद व विधायक पहुंचे शिविर में, एक छत के नीचे कई सेवाएं

चित्तौड़गढ़, 17 सितंबर (हि.स.)। शहर चलो अभियान-2025 सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को चंदेरिया स्थित सर्वोदय संस्थान में आयोजित शहरी सेवा शिविर का सांसद सीपी जोशी के साथ ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से अवलोकन किया। शिविर में नगर परिषद प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की और से आमजन को अनेक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई।

शिविर को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गांधी जयंती तक संचालित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत, खराब स्ट्रीट लाइटों की दुरुस्ती सहित आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। सांसद ने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए ये शिविर लंबे समय तक चलेंगे और इनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रहे। शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन जनता के बीच पहुंच कर उनके जीवन को सरल और सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। शिविर अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत दिलाना और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इस अवसर पर नगरपरिषद के पूर्व सभापति सुशील शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, आयुक्त जितेंद्र मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की और विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर