छाती सोसाइटी में 18 से समर्थन मूल्य पर हाेगी चना खरीदी

धमतरी, 17 मार्च (हि.स.)। छाती सोसाइटी में 18 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद होगी। यहां पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ छह क्विंटल चना खरीद किया जाएगा। जिसे 5650 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा फसल चक्र परिवर्तन पर जोर देते हुए किसानों को रबी सीजन में दलहन-तिलहन की फसल लेने प्रेरित किया गया था। इससे प्रेरित होकर कई किसानों ने जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दलहन-तिलहन फसल लिया है।

समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार साहू ने सोमवार को बताया कि छाती समिति में चना खरीद केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर मंजूरी देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धमतरी ब्लाक के छाती समिति में समर्थन मूल्य में चना खरीद का आदेश जारी किया गया है। 18 मार्च से विधिवत छाती सोसाइटी में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद शुरू किया जाएगा। छाती सोसाइटी में चना खरीद के लिए पंजीयन कराने वाले किसान चना बेचेंगे। प्रति एकड़ छह क्विंटल चना खरीद किया जाएगा। जिसे 5650 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जाएगा। जिससे यहां के किसानों को पहली बार छत्तीसगढ़ शासन के दलहन-तिलहन के समर्थन मूल्य में खरीदी का लाभ मिलेगा। किसानों के साथ समिति को भी लाभ होगा। दलहन तिलहन बेचने के लिए किसान काफी उत्सुक है। बड़ी संख्या में किसान अभी भी चना बेचने के लिए पंजीयन करने समिति पहुंच रहे हैं। चना बिक्री के लिए स्वयं पंजीकृत किसानों को मूल ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल लेकर आना होगा। चना खरीद के लिए ग्रेडर शासन से समिति में आएगी। साफ सुथरे और अच्छे क्वालिटी का चना खरीद किया जाएगा। 14 प्रतिशत नमी तक ही खरीद होगी। मिट्टी, कंकड़ युक्त, आधा पका चना की खरीद नहीं होगी। चना बेचने वाले किसान अधिक जानकारी के लिए समिति अस्थाई कार्यालय मंडी जाकर जानकारी ले सकते हैं। किसान आईडी की पंजीयन भी अभी जारी है। इस पंजीयन से शासन की योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा। छाती समिति में च्वाइस सेंटर भी खुल गया है। जिसमें बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, बी-वन, नकल खसरा आदि की सुविधा मिल रही है। छाती समिति में माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की राशि लेनदेन भी नगद में मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर