फरीदाबाद : सरसों की खरीद शुरू, पंजीकृत किसानों की ही फसल खरीदी जाएगी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों की फसल की खरीद मंगलवार से शुरू हो चुकी है। इस बार मंडी में 5950 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जा रही है। मार्किट कमेटी का कहना है कि जिन किसानों का मेरी फल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उनकी सारी फसल को खरीदा जाएगा। बल्लभगढ़ अनाज मंडी मार्किट कमेटी के सचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि, सरसों की खरीद को वैसे तो 15 मार्च से ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन बीच में मौसम खराब होने के चलते किसान फसल को मंडी में नहीं ला पाए थे। अब से किसान की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है। मंडी में सरसों लेकर आने वाले किसानों के लिए गेट पास की सुविधा मंडी के गेट पर ही की गई है। इसके साथ किसान को किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसके लिए मार्किट कमेटी के कर्मचारी की तैनाती गेट पर की गई है। किसानों की समस्या को हल करने के लिए गेट पर ही केन्द्र भी बनाया गया है। मंडी सचिव ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए उचित प्रबन्ध किए गए हैं। मार्किट कमेटी ने तिरपाल की व्यवस्था की है और आढ़तियों के पास भी तिरपाल की व्यवस्था है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर