पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने किशनगंज में तस्करों पर लगाम लगाने की कही बात
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
किशनगंज,02जनवरी(हि.स.)। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल पूर्णिया रेंज के डीआईजी बनने के बाद गुरुवार काे पहली बार किशनगंज पहुंचे। वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने डीआईजी को बुके देकर स्वागत किया। वहीं एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी ने एसपी के साथ बैठक शुरू की। डीआईजी प्रमोद मंडल ने एसपी से किशनगंज की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तस्करी चाहे वो मानव तस्करी हो, पशु तस्करी हो या फिर शराब की तस्करी हो को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कठोर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह