पुष्कर के वकील की मौत से वकीलों में रोष, रैली निकाली, मुआवजा व नौकरी मांगी
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

अजमेर, 7 मार्च(हि.स)। डीजे बंद कराने के विवाद पर तीर्थराज पुष्कर में गत 2 मार्च को मारपीट में घायल हुए वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने 7 मार्च को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। जाखेटिया के सिर में गंभीर चोट थी। उन्हें कांच की बोतल सिर में मारी गई थी। जाखेटिया के शरीर पर अन्य गंभीर चोटे भी थी। करीब दस से बार लोगों ने उन्हें घेर कर हमला किया था। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के लिए भरपूर कोशिश की किन्तु उनकी शुक्रवार को मौत हो गई।
जाखेटिया की मौत पर वकील समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। पुष्कर व अजमेर जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने कोर्ट परिसर से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार दो मार्च की रात को जाखेटिया ने उनके निवास के बाहर बज रहे डीजे का विरोध किया था। डीजे पर नाच रहे लोगों ने जाखेटिया के साथ बुरी तरह मारपीट की। इस घटना के बाद से ही वकीलों में रोष व्याप्त था। पुष्कर बार एसोसिएशन के दबाव में पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए हमलावरों की पकड़धकड़ी भी की किन्तु मुख्य आरोपित अभी भी फरार बताए गए।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने मांग की है कि जाखेटिया परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा उचित मुआवजा दिलवाया जाए। रावत ने करीब 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं बार एसोसिएशन के सचित दीपक गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार को अधिवक्ता सुरक्षा कानून शीघ्रता से लागू करना चाहिए। दूसरी और पुलिस ने मृतक के इस मामले में 9 आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी है, इनमें शक्ति सिंह, पप्पू सिंह रावत, हेमराज मेघवाल, प्रदीप, राहुल, सोनू, शंकर सिंह रावत, जीतू सिंह रावत, दीपक रावत आदि शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने मोडीफाइड डीजे वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है।
इस मामले में आगे की रणनीति बनाने व सरकार व जिला पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जिला बार एसोसिएशन ने वकीलों का जनरल हाउस बुलाया है। इस बैठक में आगे योजनाबद्ध आन्दोलन किए जाने पर विचार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष