गोविंद देवजी मंदिर में पुष्प फाग: बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने बनाया फाल्गुनी माहौल

गोविंद देवजी मंदिर में पुष्प फाग: बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने बनाया फाल्गुनी माहौल

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। आराध्य देव गोविन्द मंदिर में मनाए जा रहे फागोत्सव में सोमवार को वृंदावन, मथुरा और बरसाने की होली साकार हो उठी। दो दिवसीय 24वें पुष्प फाग में कोलकाता, शेखावाटी और जयपुर के करीब चालीस कलाकारों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देखकर श्रद्धालु श्रोता निहाल हो उठे। पुष्प फाग के लिए मंदिर के सत्संग भवन को फूलों और सतरंगी चुनरी से सजाया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कोलकाता से आए शेखावाटी मूल (गुढ़ा गौडज़ी, झुंझुनूं) के प्रख्यात बाल व्यास श्रीकांत शर्मा का तिलक, साफा, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। सभी संगतकारों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक बाल कृष्ण बालासरिया ने बताया कि श्रीकांत शर्मा ने नवीनतम भजन रचनाओं की ऐसी कर्णप्रिय सुरीली प्रस्तुतियां दी कि श्रोता सुध बुध खो बैठे। भजनों की स्वर लहरियों पर नृत्य की जुगलबंदी ने लोगों को एकटक निहारने पर मजबूर कर दिया। श्रीकांत शर्मा ने गणेश वंदना होली खेले गोविंद के दासा गोविंद दूर नहीं तेरे पासा रणत भंवर से आया गणपति... से मंगला चरण किया। इसके बाद सत्संग की मैं ओढ़ चूनरी सत्संग की भजनां को घाघरो, जयपुर ले चालों म्हाने देखूंगी मैं सांवरो...भजन सुनाकर कानों में मिठास घोली।

भगवान के भजनों से मिलता है आनंद: श्रीकांत शर्मा:

सरस गीतों की स्वर लहरियां बिखरने के दौरान व्यासपीठ बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जगत से साधनों से हमें सुख मिलता है लेकिन भगवान के भजनों से आनंद मिलता है। भगवान जगत के पिता है लेकिन वे हमारे लिए कृष्ण बनकर कभी रास रचाते है तो कभी होली खेलते हैं। जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामीजी के सान्निध्य में हर साल यह आनंद बरसता है। उन्होंने कहा कि जहां भी राधा-कृष्ण के स्वरूप अपनी कला दिखा रहे हो तो उन्हें कलाकार की दृष्टि से नहीं भगवान मानने की दृष्टि से देखे।

राधा-कृष्ण के स्वरूपों ने मोहा मन:

राधा के स्वरूप में नेहा ने मोहे वृंदावन को फाग दिखा दे...रचना पर भावपूर्ण नृत्य किया। वृष्टि जैन, बीना सोनी ने भी राधा-कृष्ण के स्वरूप में सभी का मन मोह लिया। इनकी प्रस्तुतियों से लगा माने वृंदावन में भगवान कृष्ण और राधाजी साक्षात होली खेल रहे हैं।

राधा और कृष्ण के स्वरूपों पर सत्संग भवन की छत से कई देर तक पुष्प वर्षा की गई। जयपुर की रेखा सैनी ने कान्हा थाने सारी दुनिया बतावे चोर पर घूमर नृत्य किया। पीले फूलों और पीले कपड़ों की सजावट ने बसंत पंचमी का सा दृश्य उत्पन्न कर दिया। प्राय: हर भजन की स्वर लहरियों पर महिलाओं ने नृत्य किया। सांवरिया ने डाल दियो रंग मैं रंगीली हो गई...गीत पर राधा-कृष्ण के स्वरूपों ने नृत्य किया। मेरी राधे तुमको रिझाऊ नित नित लाड़ लड़ाऊ बसा लूं तुझे नैनन में....भजन में कान्हा ने मयूर बनकर राधा जी के लाड़ लड़ाए।

शेखावाटी के कलाकारों ने गाई धमाल:

जयपुर के युवा कलाकार विराट और उनके साथी कलाकारों ने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ काफी देर तक कृष्ण और ग्वालों के रूप में प्रस्तुतियां देकर मन जीत लिया। शेखावाटी के एक दर्जन कलाकारों ने ढप-और चंग पर पारम्परिक धमाल गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग भी पहुंचे । कार्यक्रम संयोजक बालकृष्ण बालासरिया ने दुपट्टा धारण कराकर सभी का सम्मान किया। मंगलवार को पुष्प फाग के दूसरे दिन भी दोपहर एक से शाम पांच बजे तक रंगारंग फाल्गुनी कार्यक्रम होंगे। फूलों की होली मंगलवार को भी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर