पर्यटन मंत्रालय देशभर के हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक फीडबैक तंत्र स्थापित करेगा

नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। पर्यटन विकास और उसकी वृद्धि में नागरिकों को शामिल करने के लिए पर्यटन मंत्रालय देशभर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर तंत्र विकसित कर रहा है, जिससे भारत में पर्यटक आकर्षणों और स्थलों की यात्रा पर पर्यटक अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर संबंधित बिंदुओं पर रखे गए क्यूआर कोड को स्कैन कर पर्यटक अपने अनुभवों की फीडबैक और रेटिंग कर सकेंगे। पर्यटकों को अपना अनुभव साझा करने में करीब 30 सेकेंड का समय लगेगा।

पर्यटकों की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर मंत्रालय विभिन्न हितधारकों के सहयोग से उन मुद्दों को लेकर काम करेगा। मंत्रालय के मुताबिक यह फीडबैक पर्यटन विकास के लिए डेटा और अंतर्दृष्टि का समृद्ध स्रोत भी साबित होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और रेल मंत्रालय की मदद से पर्यटन मंत्रालय देशभर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की स्थापना कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर