मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े 3.11 लाख की लूट,पेट्रोल पंप कर्मी से छीना रुपयों से भरा बैग
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
पटना/मुजफ्फरपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में सोमवार को दोपहर में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मोतीझील शाखा के गेट पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3 लाख 11 हजार रुपये लूट लिए। व्यस्त बाजार के बीच हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी मणिकांत श्रीवास्तव, जो शहर के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं, करीब 12:45 बजे बैंक में कैश जमा करने पहुंचे थे। साइकिल से आए मणिकांत जैसे ही बैंक के मुख्य द्वार पर पहुंचे, तभी अपाचे बाइक से आए तीन अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों में से एक ने उनके हाथ पर हथियार की बट से प्रहार कर बैग छीन लिया। विरोध की कोशिश पर बदमाशों ने पिस्तौल लहराकर लोगों को धमकाया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक हुई इस घटना से अफरा–तफरी मच गई और तीनों आरोपी आराम से फरार हो गए।
सीसीटीवी में दर्ज हुई पूरी घटना
बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में अपराधियों का चेहरे और उनकी बाइक साफ नजर आ रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात की जांच शुरू कर दी है।
सूचना पर नगर थाना पुलिस और नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) किरण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी के निर्देश दिए।
सिटी एसपी ने कहा कि यह गंभीर वारदात है। अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मोतीझील शहर का प्रमुख व्यावसायिक और संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां कई बैंक, दुकाने और सरकारी कार्यालय स्थित हैं। ऐसे क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। स्थानीय व्यापारियों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग की है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



