आरएएस-2023 मुख्य परीक्षा: री टोटलिंग के लिए 3 अप्रैल से आवेदन

अजमेर, 2 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आरएएस-2023 मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना (री टोटलिंग) का अवसर दिया है। इसके लिए अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग के अनुसार, होरिजेंटल श्रेणी, विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को यह सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराई गई है। आवेदन आयोग की वेबसाइट के एग्जाम डैशबोर्ड में दिए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकता है। री टोटलिंग के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 25 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल प्राप्तांकों की पुनर्गणना की जाएगी, उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं होगा। ऑफलाइन आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर