शहरी सहकारी बैंक अपने परिचालन को जोखिमों से निपटने में बनाएं सक्षम: संजय मल्होत्रा
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

नई दिल्ली/मुंबई, 19 मार्च (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) से कहा कि वे अपने परिचालन को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और साइबर संबंधी जोखिमों से निपटने में सक्षम बनाएं।
आरबीआई गवर्नर ने देश के विभिन्न भागों में संचालित सभी स्तरों के चुनिंदा शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के अध्यक्षों, प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ यहां बैठक के दौरान यह बात कही। मल्होत्रा ने शहरी सहकारी बैंकों से आईटी और साइबर संबंधी जोखिमों के खिलाफ परिचालनात्मक रूप से लचीला बने रहने को कहा।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर ने अपने उद्घाटन भाषण में जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करने और वित्तीय समावेशन को मजबूत करने में यूसीबी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। मल्होत्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक इस क्षेत्र को उसकी विकास महत्वाकांक्षाओं में सहयोग देना जारी रखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शहरी सहकारी बैंकों को भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। बैठक के चर्चा सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और विभिन्न सुझाव दिए।
आरबीआई के मुताबिक बैठक में उद्योग निकायों राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड (एनयूसीएफडीसी) और नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज़ लिमिटेड (एनएएफसीयूबी) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव और स्वानाथन जे. के साथ-साथ विनियमन और पर्यवेक्षण के प्रभारी कार्यकारी निदेशक भी इस बैठक में उपस्थित रहे। यह बैठक रिजर्व बैंक की अपनी विनियमित इकाइयों के साथ बैठक की शृंखला का एक हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर