राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परिणाम रहा श्रेष्ठ
- Admin Admin
- May 22, 2025

-साइंस, कॉमर्स व कला संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी, राजस्थान के 8.93 लाख विद्यार्थियों को था परीक्षा परिणाम का इंतजार
-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर से ऑनलाइन जुड़े, टॉपर विद्यार्थियों को दी बधाई
अजमेर, 22 मई(हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर परिणाम जारी करते हुए नागौर जिले से वीसी के माध्यम से जुड़े। उन्होंने टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने शाम 5 बजे रिजल्ट का बटन दबाया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम जारी होने के बाद विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं के नाम लिए इनमें अनुप्रिया पुत्री ब्रजराज सिंह राठौड़, प्रगति अग्रवाल, रेखा पुत्री रामचंद, उर्मिला को बधाई दी।
बोर्ड प्रशासक ने बताया कि इस बार बारहवीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का परिणाम छात्रों की तुलना में श्रेष्ठ रहा। 98.07 प्रतिशत छात्र और 99.02 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए। पिछले साल 97.73 प्रतिशत परिणाम रहा था। इसमें 98.90 छात्राएं व 97.08 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल विज्ञान का परिणाम श्रेष्ठ रहा।
वाणिज्य संकाय का परिणाम 99.07 प्रतिशत रहा। इसमें 98.97 प्रतिशत छात्र एवं 99.27 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इस तरह वाणिज्य संकाय में भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में श्रेष्ठ परिणाम दिया। पिछले साल वाणिज्य का परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा था। इसमें 99.51 प्रतिशत छात्राएं व 98.66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल से तुलना करें तो परिणाम लगभग समान ही रहा।
कला वर्ग का परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा। इसमें 97.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं 98.42 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। इस तरह कला वर्ग में भी छात्राओं ने बाजी मारी पिछले साल 96.88 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें 97.86 छात्राएं व 95.80 छात्र सफल हुए थे। यानी पिछले साल की तुलना में कला वर्ग का परिणाम इस बार थोड़ा श्रेष्ठ रहा। इसके अलावा बोर्ड की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 97.76 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। तीनों ही संकायों में छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले श्रेष्ठ रहा।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साइंस, कॉमर्स व कला संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 कला संकाय में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 छात्र पंजीकृत थे। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी।
बोर्ड ने परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया है। पिछले साल की भांति इस साल भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया गया है। शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम भी शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष