रीट 2024 का रिजल्ट जारी: लेवल-वन में 62.33% और लेवल-टू में 44.69% परीक्षार्थी हुए सफल
- Admin Admin
- May 08, 2025

अजमेर, 8 मई (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा द्वारा जारी किया गया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ऑनलाइन जुड़े। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। इस बार लेवल-वन में 1,95,847 परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि लेवल-टू में 3,93,124 उम्मीदवारों ने पात्रता हासिल की। दोनों स्तरों को मिलाकर कुल 47,097 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
परिणाम में लेवल-वन के 62.33%
और लेवल-टू में 44.69%
परीक्षार्थी सफल रहे है। दोनों स्तर में 50.77%
परिणाम रहा। लेवल-वन में पंजीकृत 3,46,626
थे, जबकि 3,14,195
उपस्थित हुए। लेवल-2 में पंजीकृत 9,68,502
थे, जबकि 8,79,671
उपस्थित हुए। दोनों स्तरों में कुल पंजीकृत 1,14,696
परीक्षाथीर् थे। इनमें से 92,767
उपस्थित हुए।
राज्य के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र पर रीट हुई थी। बोर्ड ने एक महीने पहले रीट-2024 की आंसर-की जारी की थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस बार परिणाम पिछले साल से कम रहा। रीट-2022 में लेवल-वन की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। लेवल-टू की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में उपलब्ध है, जिसमें अभ्यर्थी के अंक, श्रेणी और कुल प्राप्तांक जैसी जानकारी शामिल है। बोर्ड ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड की प्रति सुरक्षित रखें।
रीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित