फिर आरजी कर : हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
कोलकाता, 11 नवंबर (हि.स.) । एक बार फिर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक नर्सिंग छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना उस समय सामने आई है जब पिछले तीन महीने पहले इसी कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया। उसके हाथ पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन यह चोट कैसे आई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
इस बारे में सोमवार सुबह एक विश्वस्त अधिकारी ने बताया कि हॉस्टल में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल इस पूरे वारदात को मीडिया से छुपा कर रखा गया था। इस घटना की सूचना टाला थाने को दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल छात्रा को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
आर.जी. कर के नर्सेज यूनिटी की सदस्य भास्वती मुखर्जी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, हॉस्टल या अस्पताल, दोनों जगहों पर नर्सिंग छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इस पर जिम्मेदार हैं, वे अधिक संवेदनशीलता से इस मामले को देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को आर.जी. कर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से एक महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। उसके साथ बलात्कार और हत्या हुई थी। इस घटना के बाद राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसमें समाज के कई लोग भी शामिल हुए। उनकी मांग थी कि पीड़िता को न्याय मिले और मेडिकल कॉलेजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कई दिनों तक डॉक्टरों ने कार्यबहिष्कार और ‘अनशन’ कर सरकार से अपनी मांगों को लेकर लगातार वार्ता की।
शनिवार को महिला डॉक्टर हत्याकांड के तीन महीने पूरे होने पर डॉक्टरों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप सामने आए, जिनकी जांच सीबीआई कर रही है। इसी क्रम में सीबीआई ने तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया और हत्या-बलात्कार मामले में सबूत मिटाने के आरोप में भी उन्हें हिरासत में लिया।
अब इस नई आत्महत्या की कोशिश की घटना ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर