आरआईएमसी देहरादून में जुलाई 2026 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा सात दिसंबर को
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
रायपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय (आरआईएमसी) देहरादून में जुलाई 2026 सत्र के लिए कक्षा 8वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 15 अक्टूबर 2025 तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से एससीईआरटी शंकर नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में प्रेषित कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित नियमावली एवं विस्तृत जानकारी www.rimc.gov.in तथा www.scerteg.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर



