
रांची, 16 जून (हि.स.)। प्रदेश राजद के राज्य परिषद की बैठक प्रदेश कार्यालय में 19 जून को होगी। पार्टी के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि बैठक में निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह और सभी विधानसभा के राज्य परिषद के सदस्य एवं चुने गए सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak