अवैध रूप से आरक्षित टिकट बेचने वाला धराया

पश्चिम मिदनापुर, 26 सितंबर (हि.स.)। खड़गपुर मंडल आरपीएफ टास्क टीम ने जलेश्वर रेलवे स्टेशन पर अवैध रेलवे आरक्षण टिकट की खरीद-फरोख्त करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ टास्क टीम खड़गपुर और आरपीएफ पोस्ट रूपसा की संयुक्त टीम ने जलेश्वर स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर छापेमारी की।

आरपीएफ टीम ने एक व्यक्ति को पीआरएस काउंटर से टिकट लेते समय संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा। जब टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो वह भागकर पास की एक ज़ेरॉक्स दुकान में घुस गया। आरपीएफ टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन तत्काल यात्रा आरक्षण टिकट (कुल मूल्य ₹11,180/-) और नकद ₹200/- बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान सैयद सज्जन होसेन (38 वर्ष), निवासी जलेश्वर, बालासोर जिला, ओडिशा के रूप में बताई। उसने स्वीकार किया कि वह रेलवे की किसी वैध अनुमति के बिना आर्थिक लाभ के लिए टिकट खरीद और बेच रहा था।

बरामद टिकट और नकद को गवाहों की उपस्थिति में ज़ब्त किया गया। पूरी तलाशी और जब्ती की प्रक्रिया आरपीएफ टीम द्वारा वीडियोग्राफ की गई।

आरोपित कोण रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 179(द्वितीय) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के अंतर्गत दंडनीय अपराध के लिए मामला दर्ज कर आरपीएफ पोस्ट/रूपसा में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर