आरपीएफ ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को बचाया

कटिहार, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पूर्णिया जंक्शन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जब आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने एक यात्री की जान बचाई। यात्री ट्रेन संख्या 75261 पूर्णिया सहरसा डेमू ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक से प्रस्थान के समय अचानक फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खतरनाक तरीके से फंस गया था।

हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने अपनी कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण का प्रदर्शन करते हुए त्वरित और साहसिक कार्रवाई की और यात्री को सफलतापूर्वक बचाया। इस घटना को स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया है, जिसमें कर्मचारियों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को उजागर किया गया है।

एनएफ रेलमंडल क्षेत्र में नबी रसूल की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री की जान बचाई। यह घटना दर्शाती है कि आरपीएफ कर्मी न केवल अपनी ड्यूटी को समर्पित हैं, बल्कि वे मानवता की सेवा में भी तत्पर रहते हैं।

इस घटना के बाद यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ कर्मी की प्रशंसा हो रही है और यह घटना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए प्रेरित कर रही है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और रेलवे प्रशासन की ओर से भी उनकी प्रशंसा की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर