ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते : आरपीएफ ने दो मासूम बच्चों को सुरक्षित बचाया

रेलवे सुरक्षा बल

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 28 सितम्बर (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के खड़गपुर मंडल ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है। 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के तहत आरपीएफ ने दो मासूम बच्चों को सुरक्षित बचाया।

जानकारी के अनुसार, पहले मामले में बालेश्वर से गलती से ट्रेन संख्या 18044 डाउन में चढ़ी चार वर्षीय बच्ची के बारे में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, खड़गपुर को सूचना मिली। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, रुपसा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मी बच्ची को कोच से ढूंढकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। बच्ची की पहचान सबीरा, जिला बालेश्वर (ओडिशा) निवासी मुक्तिकांत पांडा व श्रीमती कंधाई पांडा की पुत्री के रूप में हुई।

दूसरे मामले में हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12277) के टीटीई श्री आई. हम्बेराम ने बालेश्वर स्टेशन पर एक 12 वर्षीय बालक को आरपीएफ को सौंपा। बालक रफीक मोदल, निवासी मीरजापुर (पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल) कोच C-1 से उतारा गया और चाइल्ड वेलफेयर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया ताकि उसे परिजनों को सुरक्षित सौंपा जा सके।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी अकेले या संकटग्रस्त बच्चे को देखकर तुरंत आरपीएफ हेल्पलाइन 139 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर